Add To collaction

इन लव विथ बिलियनेयर(कॉन्ट्रैक्ट मैरिज) (भाग-3)



पिछले भाग में आपने पढ़ा कि खुशी अवनी से नाराज होती है और बोलती  कि देख लेना इसी तरह गुंडे जैसे हरकत की वजह से कभी शादी नहीं होगी तुम्हारी 

तभी पीछे से आवाज आती है !
अरे होगी शादी और वो भी बहुत धूम -धाम से ,मै तो खूब नाचूंगा , बार बार मौका थोड़े .......

अब आगे ,
अवनी और खुशी पीछे मुड़ती हैं , तो देखते है कि आनंद वहा खड़ा है .......उन्हें देखते ही वो चुप हो जाता है ।

अवनी जो पहले से ही आनंद पर गुस्सा होती है ,
उसके सामने आकर खड़ी हो जाती और कहती है कि ....,

अवनी - सो मिस्टर आनंद कश्यप अब क्या आप ये बताने की कृपा करेंगे की आप मेरी शादी में कैसे नाचेंगे ?
आनंद - ओह तो क्या मुझे ये बताना भी पड़ेगा ? 😦
अवनी - हा
तब आनंद अपना सर्ट और बाल ठीक करते हुए  जल्दी जल्दी बोलता है  कि आप टोनी अंकल को जानती और आप उन्हें अपना पिता  भी मानती है ,  फिर अंकल मेरे पापा के दोस्त है  और मै उनके दोस्त का बेटा हूं सो इस हिसाब से जब आपकी शादी होगी तो पापा को वो बुलाएंगे😆 और वो गए तो मै भी तो जा...........

अवनी - बस बस कितना बोलते हो तुम , कहीं तुम्हारे अंदर खुशी की आत्मा तो नहीं अा गई ?

खुशी जो उन दोनों के सामने ही खड़ी होती है गुस्से में अवनी को देखती और बोलती है कि आज तेरी ख़ैर नहीं 😡 और अंदर चली जाती ।

आनंद - नहीं नहीं हमारे अंदर हमारी खुद की ही आत्मा है 😂।
अवनी फिर आनंद की तरफ  देखते हुए बोलती है कि प्लीज पहले तो तुम मेरी शादी मे आने के सपने को देखना बंद  करो , दूसरी बात मै शादी नहीं करूंगी ।
और अगर कभी कर भी लिया तो तुम्हे  मै पक्का नहीं बुलायूंगी।
पता नहीं कहा कहा से अा जाते है ऐसे लोग

आनंद - अरे यही घर से ही आया हूं 😁और मेरे बिना तो आपकी शादी भी नहीं होगी ।
अवनी - क्या मतलब ?

आनंद वहा से बिना कुछ जवाब दिए अपने कार के पास चला जाता है ।
अवनी - आज का दिन ही बेकार है,पता नहीं कैसे - कैसे लोग मिल रहे है।

तभी अंदर से खुशी की आवाज आती है कि ........
खुशी - अवनी जल्दी अा देख यहां क्या हो रहा है !
अवनी - हे भगवान अब क्या हो गया ।
जैसे ही अवनी अंदर जाती , देखती है कि फर्श पर सारी कोल्ड ड्रिंक्स की बॉटल टूटी पड़ी हुई है और एक लड़का  काउंटर पर बैठ कर और चीजे यहां - वहा फेंक रहा है ।

अवनी को ये सब देखकर बहुत गुस्सा आत है पर वो अपना गुस्सा कंट्रोल करके पूछती  है , कि सर आप ये क्या कर रहे है  ! आपको क्या चाहिए ?

वो लड़का  अवनी की तरफ  मुड़ता और उसका हाथ पकड़ कर  बोलता है कि मै ये रेस्टोरेंट बंद करवा दूंगा , ऐसा घटिया रेस्टोरेंट खोला ही क्यों है जब यहां शराब ही नहीं मिलती 😡।
अवनी उस लड़के का हाथ मरोड़ देती और बोलती है कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरा हाथ पकड़ने की , और तुम अंधे तो नहीं हो बाहर बोर्ड लगा हुआ है जहां बड़े बड़े शब्दों में लिखा है कि यहां शराब पीना सख्त मना है , और हा  अपनी ये धमकी किसी  और को दिखाना  , अगर आज के बाद यहां आस पास भी नजर आए तो तुम्हारी ख़ैर नहीं 😡।
यहां  से जाने से पहले जितनी कोल्ड ड्रिंक्स की बॉटल तोड़ी है ना सबका बिल भर के जाना वरना.....

तभी वो लड़का बोलता है वरना क्या ? 
क्या कर लोगी तुम मेरा , जानती हो मै कौन हूं ,एक कॉल पर ही तुम्हारा ये रेस्टोरेंट बंद करवा..........
अचानक से  उसके गाल पर एक थप्पड़ पड़ता है , वो लड़का अपना गाल पकड़ के मुंह ऊपर करता और देखता है कि सामने आनंद खड़ा है.......आनंद गुस्से मै बोलता है !😡
आनंद - तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इनका हाथ पकड़ने की । तुम जानते हो ये कौन है ! ये मेरी भाभी है , अभी इनसे सॉरी बोलो और पीछे मुड़ कर कहता है कि  तुम सब यहां से अब  जायों पार्टी ख़तम हो चुकी है ।

अवनी आनंद को देखती है 😶..........

तभी वो लड़का अवनी को सॉरी बोलता है और वहा से चला जाता है।
फिर आनंद टोनी अंकल के पास जाता है और कहता है कि अंकल आई म रिएली सॉरी 🙁 मुझे सच में नहीं पता था ये सब होगा और अंकल आपके रेस्टोरेंट को कुछ नहीं होगा , उसे तो मै देख लुंगा .....

आनंद बिल पे करता है और वहा से चला जाता है ।

खुशी - अवनी तू ठीक तो हैं ना ? और ये सब क्या था जो अभी आनंद ने बोला , बता ना कब हुआ ये सब ! वो तुझे भाभी क्यों बोल रहा ? तेरी शादी कब हुई ?🤔

अवनी वहां से बिना कुछ बोले अपना बैग लेती  और सीधे बस स्टैंड पर चली जाती है। 
अवनी - आज का दिन ही बेकार है  , और ये आनंद क्या  बकवास कर गया । इससे एक बार मिलना होगा ।

थोड़ी देर में अवनी देखती है कि बहुत सारी लड़कियां पीछे  कुछ देख रही है , अवनी भी देखने की कोशिश करती है पर इतनी भीड़ में उसे कुछ नहीं दिखता  ,

। तभी एक लड़की बोलती है यार कितना हैंडसम  है ये ! काश मेरा  बॉयफ्रेंड होता । 
दूसरी बोलती नहीं यार मैंने सुना है कि ये बहुत अकडू है , जो बोलना होता है सीधे बोलता है  , इसलिए तो आज तक इसकी कोई गर्लफ्रेड नहीं बनी । मैंने ये भी सुना है की ये शादी नहीं करना चाहता । वो दोनो ऐसा बोल  कर वहा से निकल जाती है , 

अवनी इन दोनों की बात सुनती है । और खुद से कहती है क्या होगा इन लोगो का........🙄 अरे यार आज बस को क्या हो गया इतना लेट क्यों हो रही ।
इतने में बस अा जाती है , वो जाकर सामने वाली सीट पर बैठ जाती है और आंखे बंद कर लेती  । पर उसे बार - बार आनंद की बात याद आती है जिससे वो डर से आंख खोल देती , पास में बैठी एक औरत पूछती है क्या हुआ बेटा , तुम ठीक तो हो ना ?
अवनी - हा आंटी जी मै ठीक हूं ।

थोड़ी देर में ही अवनी अपने घर पहुंच जाती और देखती है कि विवेक परी के साथ गार्डन में खेल रहा । तभी विवेक अवनी को देखता है और बोलता है 
विवेक - दी आज इतना लेट ..टाइम देखा आपने 6:30 pm हो रहे ...आपको पता है हमे कितनी चिंता हो रही थी ।🙁
अवनी - सॉरी मेरे प्यारे भाई  आज काम बहुत था और बस  भी लेट अाई इसलिए ।
विवेक - ठीक है ठीक है अब जल्दी चलो मुझे सच में बहुत। भूख लगी है , पेट में चूहे कबड्डी खेल रहे ।
अवनी - चलो मेरे भुक्खड महाराज 😅
फिर अवनी परी के पास जाती है और पूछती है कैसी हो मेरी जान ❤️
परी - मै ठीक हूं और आज मैंने दवाई भी टाइम पर ले ली थी 
अवनी - सच्ची
परी बोलती है हां दी , 

अवनी परी को गोद में लेकर अंदर अा जाती है और कुर्सी पर बिठाकर पूछती है तो बताओ आज क्या खायोगे आप दोनों ।
दोनों एक  साथ बोलते है  आलू के परांठे 
अवनी - ओके फिर तुम दोनों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा ।
और अवनी किचन में चली जाती है तभी विवेक पीछे से अवनी का हाथ पकड़ लेता है और पूछता है दी ये क्या है ?
आपके हाथ पर निशान क्यों  ? 
अवनी देखती है तो उसे याद आता कि उस लड़के ने हाथ बहुत कस के पकड़ा था जिसकी वजह से ये निशान पड़ गया , अवनी बोलती है कि 
अवनी - अरे ये कुछ नहीं आज खुशी ने मेरा हाथ पकड़ लिया था जिसकी वजह से ये निशान पड़ गया होगा ।

विवेक - ओह ये ख़ुशी दी भी ना ! चलो मै क्रीम लेकर आता हु फिर बाद में हम दोनों साथ में खाना बनायेंगे ठीक है ?
अवनी हंसते हुए बोलती है ठीक है बॉस 😅।

*********************

वहीं दूसरी तरफ आनंद जब रेस्टोरेंट से निकलकर अपने बंगलो के सामने पहुंचता  तो देखता है कि सारे घर में लाइट जल रही , उसे देखकर वो  थोड़ा घबरा जाता है और दरवाजा खोल कर घर के भीतर आता है ।
अंदर देखता है कि उसके मॉम - डैड सामने सोफे पर बैठे है । जैसे ही आनंद उन्हें देखता है बोलता ओह नो आप लोग यहां , और वहा से भागने लगता है बाहर ।

अनंत जी सिक्योरिटी गार्ड को कॉल करके आनंद को पकड़ कर लाने के लिए बोलते है ।

थोड़ी देर में ही घर का दरवाजा खुलता है और आनंद को  सिक्योरिटी गार्ड टांग कर अंदर लाते , आनंद बोलता है 
आनंद - मॉम में छोटा बच्चा नहीं रह जो आप लोग मुझे ऐसे पकड़ वा रहे ।
अनंत जी बोलते है अच्छा जी , फिर हमे देखकर भागे क्यों ?
आनंद - वो तो बस ऐसे ही......

आनंद की मॉम निहारिका जी बोलती है , हा अब तो  तुम दोनों बड़े हो गए हो .......हमारी तो जरूरत ही नहीं है । हम होते कौन है तुम लोगो से मिलने वाले ।
आनंद - मॉम आप प्लीज़ ऐसे मत बोलिए । हम आपसे बहुत प्यार करते है ।

निहारिका जी - हा जानती हूं कितना प्यार करते हो ,
हमारी तो  बेज्जती ही करवा दी तुम्हारे भाई ने आज ।
🙁
आनंद पूछता है क्यों मॉम क्या हो गया ,भाई ने क्या किया ।
निहारिका जी - मुझसे मत पूछो और ये बोलकर मुंह  फेर लेती है।
आनंद - डैड अब आप तो बता दो मॉम तो बताने से रही ।
अनंत जी रिमोट लेकर टीवी ओंन कर देते है और आनंद को न्यूज देखने को बोलते है .

थोड़ी ही देर में आनंद खूब जोर जोर से हंसने लगता है 😂😂😂😂😂😂😂.........


शुक्रिया
___________________________
समीक्

   43
19 Comments

shweta soni

27-Jul-2022 06:36 AM

Bahut achhi rachana

Reply

Ashant.

26-Apr-2022 09:01 PM

बहुत खूब

Reply

Arman

29-Jan-2022 05:55 PM

खूबसूरत कहानी है।

Reply